गुमला: बिशुनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुमला-लोहरदगा जिले में सक्रिय झारखंड जनमुक्ति मोर्चा नामक उग्रवादी संगठन के एक हार्डकोर सदस्य हरेंद्र उरांव उर्फ हरे उरांव को जेहनगुटुव मोड़ के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में गुमला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष चंद्र लाल ने बिशुनपुर थाना परिसर में मंगलवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में गिरफ्तार उग्रवादी को प्रस्तुत करते हुए मामले की जानकारी दी।
लाल ने बताया कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक हथियार के बल पर जेहनगुटुवा के समीप लोगों को धमका रहा है।
सूचना मिलते ही बिशुनपुर के थाना प्रभारी सदानंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल वहां पहुंची।
पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा। पुलिस के जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया।
पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर उसने अपना नाम हरेंद्र उरांव उर्फ हरे उरांव ग्राम सातो नवाटोली निवासी बताया।
पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक लोडेड पिस्टल (देसी कट्टा) और जिंदा गोली पाया गया।
पूछताछ में उसने यह भी बताया कि वह छांगुर ग्रुप सुप्रीमो रामदेव उरांव के संगठन में सक्रिय है और क्षेत्र में सरकारी कार्य कराए जाने वाले ठेकेदारों, व्यवसायियों और नौकरीपेशा वालों से लेवी वसूल कर संगठन में पहुंचाने का काम करता है।
लेवी नहीं देने वालों की हत्या भी कर देते हैं।