देवघर: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि चक्रवाती तूफान यास को लेकर जिले के सभी प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे व जांच दल अभियान को आज और कल दो दिनों के लिए स्थगित किया गया हैं, ताकि किसी प्रकार की जानमाल की क्षति पंचायत व ग्राम स्तर पर न हो।
उपायुक्त ने सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस संबंध में आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
साथ ही तूफान यास को लेकर उपायुक्त ने सर्वे व जांच को दल को निर्देशित किया है कि खराब मौसम को देखते हुए अपने स्वास्थ्य सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दो दिनों के लिए जांच और सर्वे अभियान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।