रामगढ़: लॉकडाउन के दौरान स्कूल प्रबंधन के द्वारा फीस वसूली का विरोध बड़े पैमाने पर शुरू हो गया है।
बुधवार को झारखंड अभिभावक संघ के आवाहन पर रामगढ़ जिले में भी सैकड़ों अभिभावक अपने घरों में ही बच्चों के साथ धरने पर बैठे।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर वर्चुअल धरना का आयोजन किया गया।
अजय राय ने कहा कि राज्य के विभिन्न स्कूलों द्वारा राज्य सरकार के आदेश के बावजूद इस कोरोना कॉल में विभिन्न तरह का शुल्क वसूला है।
जिसका हम विरोध करते हैं। हमारी मांग है कि सभी निजी विद्यालय झारखंड शिक्षा संशोधन अधिनियम 2017 को लागू करें, झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी आदेश को लागू करें।
सीबीएसई, आईसीएसई, राज्य बोर्ड द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस को विद्यालय अपनी वेबसाइट पर अपलोड करें।
कोई भी विद्यालय फीस के चलते बच्चों को ऑनलाइन क्लास से वंचित न करें।
अपने ही विद्यालय के छात्रों का क्लास 11वीं में अथवा किसी कक्षा में री एडमिशन बंद करें और उनसे वर्तमान सत्र में ली गई राशि वापस की जाए।
अजय राय ने कहा कि चरणबद्ध आंदोलन का दूसरा कार्यक्रम 28 मई है।
उस दिन काला दिवस मनाते हुए प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे तक फेसबुक, टि्वटर, यूट्यूब लाइव के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
धरना में कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ,महेन्दर राय, रामदीन कुमार ,कवलजीत सिंह ,आभा वर्मा ,रजनीश श्रीवास्तव,डॉ पुस्पा श्रीवास्तव कुणाल सिंह दीपक शर्मा अभय पांडेय राजेश कुमार, आलोक गैरा अजय कुमार पंकज लोहरदगा ,रेवतीनन्दन चौधरी, दुमका ,रविशंकर राय, संजीव दत्ता, बरुन सिंह, मुकेसधर दुबे, आशीष कुमार, पंकज तिवारी, आरती कुमारी , पद्मिनी कुमारी सहित कई लोग शामिल थे।