दुमका: अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर दुमका में अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) के तत्वावधान में कृषि कानून के खिलाफ बुधवार को काला दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम सदर प्रखंड के गादी कोरैया, नकटी समेत कई गांव में तीनों कृषि कानून को रद्द करने और एमएएसपी कानून बनाने एवं अन्य मांगों को लेकर काला दिवस मनाया गया।
इसके साथ कोरोना महामारी मे केंद्र सरकार इनकम टैक्स के दायरे से बाहर व्यक्ति को प्रति व्यक्ति 7 500 हजार रुपया 6 माह तक देेने, प्रति व्यक्ति 10 किलो अनाज 6 माह तक देने की गारंटी देेंने, मनरेगा के तहत न्यूनतम मजदूरी दोगुना करने, सभी निजी अस्पतालों में भी कोरोना से ग्रसित मरीजों का मुफ्त इलाज करानेे एवं मुफ्त टीकाकरण करने का मांग किया।
कार्यक्रम में देवी सिंह पहाड़िया, बेंजामिन मुर्मू, बटेस सिंह, मंगल मुर्मू, अटल सिंह आदि शामिल थे।