काजोल के समर प्लांस हुए कैंसिल

Digital News
1 Min Read

मुंबई: अभी तक महामारी के कम होने का कोई संकेत नहीं है, वहीं अभिनेत्री काजोल ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है ।

ADVERTISEMENT
थ्रो बैक फोटो में काजोल के स्ट्रॉ हैट, सॉन्ग ईयर रिंग के साथ कलरफुल सिल्क ड्रेस में नजर आ रही हैं।

फोटो के साथ कोजोल ने कैप्शन में तंज कसते हुए लिखा, जैसा कि गर्मियों के सारे प्लान कैंसिल है, मैं एक फैंसी टोपी पहन सकती हूं और कह सकती हूं की क्या साल था

काजोल को पर्दे पर आखिरी बार रेणुका शहाणे द्वारा निर्देशित डिजिटली रिलीज फिल्म त्रिभंगा में देखा गया था। फिल्म महिलाओं की तीन पीढ़ियों की कहानी बताती है।

काजोल एक अभिनेत्री और डांसर की भूमिका निभाती हैं, जो अपनी मां (तन्वी आजमी), एक प्रसिद्ध लेखिका के साथ तनावपूर्ण संबंध साझा करती हैं। फिल्म में काजोल की ऑन स्क्रीन बेटी मिथिला पालकर बनी हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article