नई दिल्ली: देश में कोरोना संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तरफ से सहायता आने का सिलसिला जारी है।
26 अप्रैल से 25 मई तक विदेशों से प्राप्त हुए सभी चिकित्सा उपकरणों को राज्यों को भेज दिया गया है।
केन्द्र सरकार ने 17,831 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 18,111 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 13,489 वेंटिलेटर व 6.9 लाख रेमडेसिविर शीशियों,12 लाख फेविपिराविर टैबलेट को सड़क और वायु मार्ग के माध्यम से राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को भेजा।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वोल्फसबर्ग(जर्मनी ), कुवैत(भारतीय समुदाय और रेड क्रीसेंट सोसायटी) , ब्रिटिश ऑक्सीजन कंपनी(ब्रिटेन), यूएसआईएसपीएफ, सीआईआई इंडिया फोरम (दक्षिण अफ्रीका), स्पेन औऱ मैड्रिड से पिछले दो दिनों में 76 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, 1810 ऑक्सीजन सिलेंडर, 40 वेंटिलेट, बीआईपीईपी प्राप्त हुए जिसे राज्यों को आवश्यकता अनुसार भेज दिया गया है।