कोडरमा में लगातार हो रही बारिश से गिरी दीवार, बच्ची की मौत

Digital News
1 Min Read

कोडरमा: यास चक्रवात के कारण हो रहे मूसलाधार बारिश के कारण चंदवारा प्रखण्ड के मदनगुंडी में एक आठ साल की बच्ची की मौत हो गयी। मृतक बच्ची की पहचान पिंटू साव की आठ वर्षीय पुत्री पल्लवी कुमारी के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पंचायत भवन के बगल से पिंटू साव के घर तक जाने वाली गली में बारिश के कारण तेज बहाव से बाउंड्री वाल का बुनियाद खोखला हो गया था, उसी दौरान उधर से गुजर रही उक्त बच्ची बाउंड्री के नीचे दब गई।

स्थानीय लोगों ने बच्ची को गिरे दीवार से निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ रामरतन वर्णवाल, बीडीओ संजय कुमार यादव ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया।

Share This Article