देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी मोड़ के पास 16 चक्का ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। घटना गुरुवार दोपहर की है।
युवक की पहचान विशाल कुमार के तौर पर हुई है, जो देवघर नगर थाना क्षेत्र के रानी कोठी इलाके का रहने वाला है।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि गिट्टी लदा 16 चक्का ट्रक देवघर से बिहार की तरफ जा रही थी। इसी बीच मोटरसाइकिल सवार असंतुलित होकर ट्रक से भिड़ गया।
हालांकि ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार को बचाने का प्रयास किया, लेकिन इस बीच युवक और ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गए।
घटना की सूचना जसीडीह थाना को दे दी गयी। सूचना मिलने पर जसीडीह थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।