रांची पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ किया एक को गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

रांची: रांची के सुखदेव नगर थाना पुलिस ने नशीली दवाओं की खरीद बिक्री करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम बसंत साहू है, जबकि मामले का मुख्य आरोपी बसंत साहू का पुत्र सतीश साहू फरार है। वह दवा दुकान में काम करता है।

सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि न्यू मधुकम मुर्गा मैदान रोड नंबर नौ में बसंत साहू और उनका बेटा सतीश साहू अवैध रूप से नशीली दवाओ का खरीद बिक्री करता है।

सूचना के आधार पर बसंत साहू को गिरफ्तार किया गया और उनका बेटा सतीश साव पुलिस को देख फरार हो गया।

पुलिस ने 15 पेटी नशीली दवा घटनास्थल से बरामद किया। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और ड्रग कॉस्मेटिक एक्ट के धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article