गिरिडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चितमाडीह गांव की तीन बच्चों की मां एक विवाहिता अपने प्रेमी संग फरार हो गयी है।
इस बाबत प्रेमी संग फरार हुई तीन बच्चों की मां के पति ने बेंगाबाद थाने में लिखित सूचना देकर खोजबीन की गुहार लगाया है।
बताया जाता है कि चितमाडीह गांव के पड़ोस के गांव लुप्पी में बारात आई थी। वहीं दोनों की मुलाकात हुई।
मोबाइल के जरिए बात हुई। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका तीन बच्चों की मां को मुख्य सड़क पर बुलाया और उसे लेकर फरार हो गया। पति ने केस दर्ज करा दिया है।