पटना: कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है।
इसी बीच खबर है कि शुक्रवार से बच्चों पर कोरोना वैक्सीन की ट्रायल की शुरूआत की गई है। पटना एम्स में 2 से 18 साल तक के बच्चों पर कोवैक्सीन की ट्रायल की जा रही है।
बिहार में फर्स्ट फेज में 80 बच्चों पर वैक्सीन की ट्रायल होगी। जबकि थर्ड फेज में 550 बच्चों का लक्ष्य रखा गया है। ट्रायल में आने वाले सभी बच्चों की आरटीपीसीआर और एंटीबॉडी जांच की जाएगी।
कोरोना के खतरे को कम करने के लिए बिहार सरकार लगातार प्रयास कर रही है। अब उसके परिणाम भी सामने आने लगे हैं। टीकाकरण में इस वक़्त बिहार देश में पहले नम्बर पर पहुंच गया है।
फिलहाल कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जो रिपोर्ट जारी की गई है, उसके मुताबिक 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग में बिहार में टीकाकरण की रफ़्तार देश में सबसे ज्यादा है।
बिहार का जो आख़िरी आंकड़ा सामने आया है, उसके मुताबिक़ सिर्फ पिछले रविवार को 18 से 44 साल आयुवर्ग के 1 लाख 24 हजार युवाओं ने टीकाकरण में हिस्सा लिया।
सभी आंकड़ों को जोड़ दें तो बिहार में 18 साल से 44 साल के उम्र के लोगों का टीकाकरण लगाने की संख्या 15 लाख को पार कर गई है।