कोडरमा: जिले के विभिन्न इलाकों में लगातार हो रहे बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
जयनगर के हिरोडीह रेलवे फाटक के बगल सहदेव मोदी पुत्र स्वर्गीय जगदीश मोदी उम्र 65 वर्ष के पक्का मकान पर आम का पेड़ गिरने से घर के छत और दीवार में दरार आ गया है। वहीं, हीरोडीह बाजार में बबलु राणा के गुमटी व जनरेटर पर बरगद के पेड़ गिरने से गुमटी और जनरेटर क्षतिग्रस्त हो गया।
मौके पर जयनगर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रामदेव मोदी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार से दुरभाष से बात कर आपदा प्रबंधन से क्षतिपूर्ति राशि देने की मांग किया।
वहीं, मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव ने स्थल पर पहुंचकर जांच कर सीओ से सहदेव मोदी और बबलू राणा को हुए नुकसान को मुआवजा देने की मांग किया है।
जयनगर प्रखंड में हो रहे लगातार बारिश एवं चल रहे हवाओं के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया साथ ही विद्युत आपूर्ति व्यवस्था घंटों से ठप रही। ऐसे में लोग अपने अपने घरों में रहे।
यास तूफान को लेकर तीन दिनों से हुई बारिश के कारण मरकच्चो दरगाह मुहल्ला बाबु आहार नहर के पास लगे 200 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया। लगातार बारिश होने के कारण बिजली विभाग के द्वारा जांच भी नही किया जा सका।
शुक्रवार को बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा देखा गया तो जला हुआ पाया गया।
ग्रामीणों ने कहा कि ट्रांसफार्मर की समस्या को लेकर कई बार बिजली विभाग मरकच्चो के कर्मियों को अवगत कराया गया लेकिन बारिश के कारण मिस्त्री नही आ सका। उक्त ट्रांसफार्मर से तीन मुहल्ला संचालित हो रहा है।
ग्रामीणों ने तत्काल ट्रांसफार्मर लगाने की बिजली विभाग से मांग की है। विगत तीन दिनों से हो रही भारी बारिश से जहां किसानों को नुकसान हो रहा है। वहीं आम लोगों के लिए बारिश परेशानी का सबब बन गया है।
मेहनत मजदूरी करने करने वाले लोग अपने घरों में दुबके रहने को विवश है। भारी बारिश से कच्चे मकान को भी नुकसान हुआ है।
देवीपुर पंचायत के चन्दरमनियाडीह में मालती देवी पति सुखदेव भारती का मिट्टी का एक कमरा रात को भरभरा कर गिर गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात सभी घर के एक कमरे में बैठ कर खाना खा रहे थे। उसी समय बगल का कमरा भरभरा कर गिर गया जिससे दूसरा कमरा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
बारिश से नवलशाही के विंडोमोह निवासी रजिया खातुन पति स्व कलाम खान का ईंट का चहारदीवारी 10 फिट गिर गया है। पीड़ितों ने सीओ से मुआवजा की मांग की है।