रांची: रांची के कांके थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदवे स्थित उर्दू मध्य विद्यालय परिसर से शनिवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है।
युवक की शिनाख्त चंदवे निवासी सोमा मुंडा के पुत्र टार्जन मुंडा (26) के रूप में की गयी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
शरीर पर किसी भी प्रकार के जख्म के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।