मुम्बई: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर स्थित साईं शक्ति बिल्डिंग का पांचवीं मंजिल का हिस्सा गिरने से छह लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।
हादसा शुक्रवार रात 11 बजे का है। फायर ब्रिगेड उल्हासनगर मनपा और पुलिस की टीम बचाव कार्य में जूटी है।
बताया जा रहा है कि बिल्डिंग 1995 में बनाई गई थी। इस पूरी बिल्डिंग में 29 फ्लैट थे। सभी छह मृत लोगों को उल्लासनगर के सेंट्रल हॉस्पिटल भेजा गया है।
अभी और लोगों के दबे होने की उम्मीद है। स्थानीय विधायक और जिले के पालकमंत्री घटनास्थल पर मौजूद हैं।