पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना काल में जीविका दीदियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की है।
सीएम नीतीश ने शनिवार सुबह ट्वीट कर कहा कि राज्य के विकास में एवं खासकर कोरोना संक्रमण के दौरान भी ‘जीविका’ दीदियां महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। ‘जीविका’ की यह यात्रा हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
उन्होंने कहा कि ‘जीविका’ की यात्रा वर्ष 2006 से महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के सपने के साथ शुरू हुई थी।
तब से लेकर अब तक 10 लाख 27 हज़ार से अधिक स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से एक करोड़ 27 लाख से ज्यादा परिवार इसमें जुड़ चुके हैं।