हजारीबाग: बरकट्ठा थाना क्षेत्र अंतर्गत कपका गांव में आकाशीय बिजली से लक्ष्मी देवी की मौत हो गयी। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
बताया जाता है कि शनिवार को लक्ष्मी देवी जलावन के लिए लकड़ी चुनने नईटांड़, कपका स्थित जंगल गयी थी।
उसी समय तेज़ बारिश होने के साथ बिजली गिरने से उसकी मौत हो गयी, जबकि दीपक भुईयां और दिनेश भुईयां बेहोश हो गये।
बेहोशी की हालत में दोनों को घर लाया गया। परिजन व स्थानीय लोग इलाज़ के लिए अस्पताल ले गये।