खूंटी: कर्रा और मुरहू प्रखंड के मरीजों और उनके परिजनों को अब एम्बुलेंस की कमी का सामना करना नहीं पड़ेगा।
खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने अपनी विधायक निधि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्रा और मुरहू को एम्बुलेंस खरीदने के लिए 14-14 लाख रुपये कर स्वीकृति दी है।
इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो ने बताया कि कुछ दिन पहले कोविड को लेकर जारूकता कार्यक्रम में विधायक और राज्य के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कर्रा और मुरहू प्रखंड का दौरा किया था।
उसी दौरान ग्रामीणों और अस्पताल के डाॅक्टरों ने एम्बुलेंस नहीं होने की बात कही थी। विधायक ने ग्रामीणों की मांग को स्वीकारते हुए दोनों प्रखंडों में एम्बुलेंस की खरीदारी को मंजूरी दी।
एम्बुलेंस की स्वीकृति मिलने पर दोनों प्रखंडों के ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार जताया है।