नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।
नड्डा ने रविवार को ट्वीट कर कहा,”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर उनको हार्दिक बधाई और समस्त एनडीए परिवार को शुभकामनाएँ।
मोदी के नेतृत्व में हम आज के दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाएंगे। हमारे करोड़ों कार्यकर्ता आज 1 लाख गाँवों में सेवा कार्य करेंगे।”
भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा,”कोरोना काल में प्रधानमंत्री ने हर भारतीय की चिंता करते हुए तुरंत राहत पैकेज घोषित किए।
सरकारी तंत्र, संगठन व सभी से जरूरतमंदों की मदद करने का आह्वान किया।
भाजपा ने मोदी जी के मंत्र ‘सेवा ही संगठन’ को आत्मसात करके करोड़ों लोगों तक मदद पहुंचाई ।