भागलपुर: भागलपुर की एसएसपी निताशा गुड़िया ने रविवार को बताया कि सबौर थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में झारखंड निर्मित विदेशी शराब बरामद किया है।
एसएसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष सबौर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गोड्डा से भागलपुर के रास्ते रूपोली भारी मात्रा में शराब की खेप जा रही है।
गुप्त सूचना के सत्यापन हेतु थानाध्यक्ष सबौर अपने दल बल के साथ वाहन चेकिंग चलाया गया।
वाहन चेकिंग के दौरान मारुती सुजूकी डब्लू बी 02 वाई- 7767 को चेक किया गया तो उक्त वाहन से 121.365 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया तथा अभियुक्त रणजीत यादव, पे. कैलाश प्रसाद यादव, सा. सरमारा पो. मटिदानी वार्ड नं. 03 थाना सरैयाहाट जिला दुमका (झारखण्ड) को गिरफ्तार किया गया एवं वाहन को जब्त किया गया।
इस मामले में सबौर थाना में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।