रांची: झारखंड के विभिन्न जिलों से रविवार को ब्लैक फंगस के सात मरीज पाए गए। राज्य में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या कुल 77 हो गई है।
यह जानकारी रविवार को स्वास्थ्य विभाग के नोडल ऑफिसर सिद्धार्थ त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस से अब तक दस मरीजों की मौत हो चुकी है।
राज्य में ब्लैक फंगस के कुल 33 मरीज हैं, जबकि 44 मरीज सस्पेक्टेड है। उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस के आठ मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
झारखंड में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट देश की तुलना में 4.28 फीसदी ज्यादा हैं। देश में 91.30 फीसदी है, जबकि राज्य में रिकवरी रेट 95.58 फीसदी है।
वहीं, बीते सात दिनों में राज्य में कोरोना ग्रोथ रेट 0.22 फीसदी रहा, जबकि देश में यह आंकड़ा 0.49 फीसदी रहा।
हालांकि, देश में मौत की दर 120 फीसदी की तुलना में झारखंड में 1.47 फीसदी की दर से संक्रमितों की मौत हो रही है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार, राज्य में रविवार को कोरोना से 1724 लोग स्वस्थ हुए, वहीं, 703 नये संक्रमित पाये गये।
19 संक्रमितों ने अपनीजान गंवायी। इनमें सिर्फ रांची में 13, पूर्वी सिंहभूम में दो, बोकारो, गोड़ा, हजारीबाग व सिमडेगा में एक-एक कोरोना संक्रमित थे।
शनिवार को राज्य में 1647 लोग स्वस्थ हुए थे। 823 नये संक्रमित मिले थे। वहीं 13 की मौत हुई थी।