रांची: सदर थाना पुलिस ने मौलाना आजाद कॉलोनी में छापेमारी कर राजू शेख को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
उसके पास से 250 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। सदर थानेदार वेंकटेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक का इलाके गांजा बेचने का काम करता है।
सूचना के बाद छापेमारी की गयी छापेमारी में गांजा के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया गया।
उससे पूछताछ की जा रही है। बरामद गांजा का बाजार मूल्य 25 हजार के आस-पास होगा।
गांजा के साथ पकड़े जाने के बाद पूछताछ में बताया कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान आटो नहीं चला पा रहा था।
इस वजह से बेरोजगार हो गया। बेरोजगारी की वजह से उसने गांजा बेचना शुरू कर दिया।
टीम में विकास आर्यन और सत्येन्द्र सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।