पाकुड़: टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए डीसी कुलदीप चौधरी ने सोमवार को दो टीकाकरण मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखा रवाना किया।
यह सुदूर वर्ती ग्रामीण इलाकों में जाकर वैसे लोगों को टीका लगाएँगे जहाँ के लोग पूर्व से संचालित टीकाकरण केंद्रों तक नहीं पहुँच पाते हैं।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा संपूर्ण जिले में पूर्व से ही पांच दर्जन से ज्यादा टीकाकरण केंद्रों का संचालन किया जा रहा है।
अब मोबाइल वैन के जरिए टीकाकरण कार्य तेजी से हो सकेगा ताकि जिले के शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो सके।
इस मौके पर डीसी ने बताया कि मोबाइल वैन के जरिये ग्रामीण इलाकों में कोविड टिकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही टीकाकरण भी किया जाएगा।
साथ ही कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में भी मोबाइल टीकाकरण यूनिट के जरिये दूरस्थ गांवों में कोविड टिकाकरण कराया जाएगा।
इसके लिए सम्बंधित प्रखंडों के बीडीओ- सीओ एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि जिले में पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध हैं।
इस मौके पर डीडीसी अनमोल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान आदि सभी पदाधिकारी व डाॅक्टर मौजूद थे।