मेदिनीनगर: वामपंथी पार्टियों एवं लोकतांत्रिक संगठनों की बैठक मंगलवार को भाकपा माले के जिला कार्यालय में हुई।
बैठक की अध्यक्षता झारखंड क्रांति मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने की। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा लाया गया तीनों कृषि कानून कानून को कॉर्पोरेट पक्षी है।
सरकार किसानों की जमीन और किसानों के द्वारा किया जा रहा उपज को ओने पौने दाम में खरीदकर कारपोरेटो को सौंपना चाहती है। ज़िले के किसान सड़क पर उतर चुके हैं।
भाकपा के जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने कहा कि किसान विरोधी तीनों कानून के विरोध में और किसानों के आंदोलन को कुचलने के रणनीति के खिलाफ बुधवार से वामपंथी एवं लोकतांत्रिक संगठन के लोग पुतला दहन करेंगे।
यह कार्यक्रम जिला केंद्र से लेकर पंचायत स्तर तक 10 दिनों तक चलेगा। इसके तहत कल छह मुहान पर 3 बजे से पुतला दहन कार्यक्रम किया जाएगा।
बैठक में सीपीआई के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह, सीपीआई के जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी, नगर सचिव सुरेश ठाकुर, भाकपा माले के जिला सचिव आरएन सिंह, राज्य कमेटी सदस्य रविंद्र भूइंया, आइशा जिला अध्यक्ष दिव्य भगत, रवि कुमार, कामेश्वर महतो आदि लोगों ने कृषि कानून पर विरोध प्रकट किया।