मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत की अब तक की पिक्स को देखकर यह कहना गलत भी नहीं होगा कि स्टार वाइफ अपने लिए जो कुछ भी चुनती हैं, उसमें ग्लैमर और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स हमेशा ही देखने को मिलता है।
मीरा का न केवल पर्सनल स्टाइल काफी दमदार है बल्कि बी-टाउन की टॉप हसीनाओं के बीच वह अपनी खास जगह बनाती दिखती हैं।
यही एक कारण भी है कि यह बाला जैसे मन चाहे कपड़े पहन ले, हर अटायर में उनकी खूबसूरती एकदम निखर के नजर आती है।
ऐसा ही कुछ हमें तब देखने को मिला, जब मीरा सज-संवरकर अपने दोस्त की बारात में जा पहुंचीं। इस बात में कोई नहीं साड़ियों के मामले में मीरा की चॉइस एकदम हटकर है।
वह इस तरह के ट्रेडिशनल इंडियन आउटफिट में ज्यादातर एक्सपेरिमेंट करती नजर आ जाती हैं। ऐसा ही कुछ हमें उनकी दोस्त सेजल कुकरेजा की शादी के अलग-अलग फंक्शन्स में भी देखने को मिला था।
अपनी बीएफएफ की शादी अटेंड करने के लिए यूं तो मीरा ने एक के बाद एक डिज़ाइनर ऑउटफिट्स पहने थे, जिसमें वह अपने देसी लुक्स के साथ मॉडर्न अवतार क्रिएट करती दिखाई दे रही थीं। लेकिन इस दौरान संगीत में वेअर की गई मेटैलिक साड़ी सबसे खास थी।
जब ईशा अंबानी की शादी में संगीत समारोह के लिए मीरा राजपूत ने इंडियन फेमस फैशन डिज़ाइनर अमित अग्रवाल की डिज़ाइन की हुई ब्लश पिंक मीट्स सिल्वर साड़ी पहनी थी, जो एक तरह का मेटैलिक पैलेट वाला प्री-स्टिच्ड अटायर था। साड़ी का मटीरियल बहुत हल्का था, जिसमें स्टाइल कोशंट ऐड करने के लिए मैचिंग का इनर जोड़ा गया था।
ऑउटफिट को बनाने में सिल्क मैटेलिक फैब्रिक का इस्तेमाल किया था, जो एक तरह का बॉडीफिट कपड़ा है।
साड़ी में किसी तरह की कोई कढ़ाई नहीं थी लेकिन पल्लू में सेक्सीनेस क्रिएट करने के लिए डिज़ाइनर ने अपने सिग्नेचर डिज़ाइन यानी स्ट्रक्चर्ड माइक्रो प्लीट्स के साथ फ्रिंज डिटेलिंग को क्रिएट किया था, जो इस हाई-शाइन नंबर को दिलकश लुक दे रही थी।
बताया जा रहा है कि मीरा राजपूत की स्टाइलिस्ट डेलना सेठ से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया कि फैशन के मामले में स्टार वाइफ का मूड बोर्ड कैसा है? तो उन्होंने बताया, ‘मीरा आमतौर पर ऐसे कपड़े पहनना पसंद करती हैं, जो उनकी पर्सनालिटी के करीब होते हैं।
मीरा न केवल अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर बहुत क्लियर हैं बल्कि इंडियन स्टाइल के कपड़े उन्हें सबसे ज्यादा भाते हैं, जिसमें स्टैंडआउट कलर्स कॉम्बिनेशन के साथ ट्रेंडी सिल्हूट्स कैरी करना उन्हें पसंद है।’