लंदन: सात बार के फार्मूला-1 विश्व चैम्पियन लेविस हेमिल्टन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इस कारण वह इस सप्ताहांत होने वाले साखिर ग्रां प्री में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
मंगलवार को हेमिल्टन की एफ-1 टीम मर्सिडीज ने इसकी घोषणा की।
हेमिल्टन ने तुर्की में जीत के साथ इस साल का खिताब अपने नाम किया था। बीते सप्ताह हेमिल्टन का तीन बार कोरोना टेस्ट किया गया था लेकिन वह हर बार नेगेटिव आया था।
सोमवार को हालांकि हेमिल्टन को हल्के लक्षण दिखने लगे और इसके बाद उन्होंने अपनी टीम को इसकी जानकारी दी और फिर उनका टेस्ट किया गया, जो पॉजिटिव आया।
हेमिल्टन तीसरे एफ1 चालक हैं जो इस सीजन में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले सर्जियो पेरेज और लांस स्ट्रोल पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।