धनबाद: जेल में बंद शूटर अमन सिंह के नाम पर जमीन कारोबारी से 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है।
अपराधियों ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी गई है।
पीड़ित कारोबारी ने थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित वासेपुर पांडरपाला न्यू इस्लामपुर के रहने वाले जमीन कारोबारी मोहम्मद शाहबुद्दीन सिद्दीकी ने पुलिस को दिए अपने लिखित शिकायत में कहा है कि सोमवार की सुबह 9:52 बजे उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात नम्बर से दो मैसेज आया।
उस मैसेज में लिखा है- “कुख्यात अमन सिंह गैंग का साथी छोटू सिंह बोल रहा हूं। तुमको 50 लाख तैयार रखना है। अमन सिंह का आदेश है। गैंग में सहयोग करने के बाद तुम्हें कोई परेशानी नहीं होगी। इसका जिम्मा अमन सिंह गैंग लेता है।”
वहीं, दूसरे मैसेज में लिखा गया है- “मैं अमन सिंह गैंग से छोटू सिंह बोल रहा हूं। यह मैसेज उन लोगों के लिए है जो गैंग को नजरअंदाज कर रहें हैं। मैं बस यही कहना चाहता हूं कि लाला खान की तरह आप भी अपनी बारी का इंतजार करें।
क्योंकि, लाला ने भी इग्नोर किया था और 72 घंटे के अंदर गैंग ने उसे इग्नोर कर दिया।” मैसेज के अंत मे अमन सिंह गैंग लिखा है।
जमीन कारोबारी ने पुलिस से मामले को लेकर कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।