मेदिनीनगर: जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के शहरी क्षेत्र के लोगों के टीकाकरण को लेकर मंगलवार को दो मोबाइल वैक्सीनेशन टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उपायुक्त शशि रंजन ने समाहरणालय परिसर से दोनों मोबाइल वैक्सीनेशन टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्रभारी सीएस, डीपीएम व अन्य मौजूद थे।
डीपीएम दीपक कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से मोबाइल वैक्सीनेशन टीम में दक्ष लोगों को लगाया गया है।
सभी मुख्य स्थान जहां पर लोग आसानी से पहुँच सकते हैं का चयन किया गया है।