बोकारो: गोमिया प्रखंड अंतर्गत ससबेड़ा पूर्वी पंचायत के जौबेड़ा बस्ती निवासी व पिट्स मॉडर्न स्कूल के दसवीं का छात्र अभिषेक कुमार यादव उर्फ पिंटू का शव तीन दिनों बाद मंगलवार की सुबह स्वांग-गोविंदपुर कोलियरी के लोहा पुल में फंसा हुआ पाया गया।
सूचना मिलते ही गोमिया बीडीओ कपिल कुमार,गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा,आइईएल थाना प्रभारी यमुना चौधरी, सीआई सुरेश कुमार वर्णवाल घटनास्थल पर पहुचे और इनकी उपस्थित में शव को पानी से निकाला गया।
वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रविवार को छात्र अभिषेक स्नान करने के लिए जौबेडा ग्राम के समीप कोनार नदी में गया था। स्नान करने के दौरान पानी की तेज धार के कारण वह बह गया।
सूचना के बाद स्थानीय कई युवकों द्वारा अविलंब पानी में उन्हें खोजबीन किया जाने लगा ,लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
इस बात की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक डॉ लंबोदर महतो व पूर्व विधायक माधवलाल सिंह को दिया।
विधायक व पूर्व विधायक ने अविलंब कोनार डैम के अधीक्षण अभियंता से बात कर डैम का फाटक बंद कराया।
वहीं घटनास्थल में स्थानीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए और खेतको ग्राम से गोताखोरों की टीम बुलाकर पानी मे अभिषेक की खोजबीन किया जाने लगा।
इस दौरान रविवार एवं सोमवार को पानी में कई जगहों पर खोजबीन किया गया। लेकिन कोई पता नहीं चला और तीसरे दिन मंगलवार की सुबह स्वांग- गोविंदपुर कोलियरी के लोहा पुल के पास पानी से अभिषेक का शव पुलिस ने बरामद किया।