नई दिल्ली: पाकिस्तान के अखबारों ने आज चीन के विदेश मंत्री के साथ पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष की मुलाकात और दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को प्रगाढ़ करने की खबर के साथ-साथ सीपैक कॉरिडोर निर्माण में तेजी लाने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है।
अखबारों ने प्रधानमंत्री इमरान खान के उस बयान को भी महत्व दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जो लोग पाकिस्तान में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने की बात कर रहे हैं वहीं लोग कोरोना वायरस से संबंधित दिशा- निर्देशों का सबसे अधिक उल्लंघन करते दिखाई पड़ रहे हैं।
पाकिस्तान के लाहौर शहर को विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में एक नंबर पर और दिल्ली को दूसरे नंबर व कराची को 12वें नंबर पर रखने का समाचार भी प्रकाशित किया गया है।
इसके अलावा पाकिस्तान विपक्षी दलों के मुल्तान जलसे को सरकार के विरोध के बावजूद आयोजित करने और देशभर में शुक्रवार और शनिवार को हड़ताल करने की खबर को प्रकाशित किया गया है।
इन सभी खबरों को रोजनामा जंग, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा जिन्नाह, रोजनामा पाकिस्तान ने अपने पहले पन्ने पर दी हैं।
रोजनामा जिन्नाह ने दरबान मीरानशाह के पास एक शादी समारोह से वापस जाते हुए एक लारी के बस से टकरा जाने की वजह से एक ही खानदान के 8 लोगों की मौत के साथ 14 लोगों के मरने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है।
अखबार का कहना है कि आमने-सामने की टक्कर में बहुत लोग जख्मी हुए हैं। मरने वालों में दो सगे भाई और बहन शामिल हैं।
रोजनामा जंग ने ओआईसी के सम्मेलन में कश्मीर से संबंधित प्रस्ताव पास किए जाने पर भारत की बौखलाहट शीर्षक से एक खबर प्रकाशित की है।
इसमें कहा गया है कि ओआईसी सम्मेलन में कश्मीर से सम्बंधित जो प्रस्ताव पारित किया गया है, भारत ने उसका विरोध करते हुए उसे पूरी तरह से नकार दिया है।
रोजनामा पाकिस्तान ने कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी लीडर महबूबा मुफ्ती का यह बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कश्मीर में जो तथाकथित चुनाव कराए गए हैं, वह कश्मीर समस्या का हल नहीं है।
महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर में भारत सरकार के जरिए कराए गए डिस्टिक डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव को गैरजरूरी बताया है।