रांची: मैंने कोविड -19 का दूसरा डोज (टीका ) ले लिया है। उम्मीद करता हूं कि आप सब भी टीकाकरण कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे होंगे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को टीका लेने के बाद अपने संदेश में ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सभी का जल्द से जल्द टीकाकरण हो सके। कोविड टीका सुरक्षित और असरदार है।
इसलिए आप भी टीका लेकर कोरोना से बचाव को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सहयोग करें।
साथ ही मुख्यमंत्री और पत्नी कल्पना सोरेन तथा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने भी दूसरा डोज लिया।