देवघर: उपायूक्त मंजू नाथ भजन्त्री ने देविपुर प्रखण्ड के आदिवासी गांव पन्दनबोना के लोगों को कोविड से बचाव के लिए उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने समझाया कि कोविड 19 जैसे बीमारी से बचने में वैक्सीन उनकी कैसे मदद करेगा। साथ ही लोगों को कोविड नियम के विषय में भी समझाया।
इस संबंध में उपायुक्त ने पत्रकार से बात करते हुए कहा कि कोविड से बचने के लिए वैक्सीनेशन सुरक्षा कवच है लोगों में इस को लेकर कुछ गलत भ्रम फैला हुआ था उसको दूर कर लिया गया है और लोग टिका लगवा रहे हैं।
मौके ओर ग्रामीण भी जिला के उपायुक्त को अपने बीच देखकर काफी खुश थे।
सरल स्वभाव के उपायूक्त मंजूनाथ भजंत्री के इस कदम की सभी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस दौरान उपायूक्त के साथ मौके पर सिविल सर्जन युगल किशोर चौधरी, आदि उपस्थित थे।