खूंटी: डीसी शशि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को टीकाकरण कार्य में तेजी लाने को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों एवं सभी बीडीओ, सीओ और अन्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कार्य में प्रगति सुनिश्चित करने को लेकर डीसी ने कई निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोविड.19 वैक्सीनेशन प्लान को और भी बेहतर करते हुए टीकाकरण कार्य में तेजी लाएं।
समीक्षा बैठक के क्रम में कोविड वैक्सीनेशन, टेस्टिंग के अलावा कोविड नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये।
उन्होंने 18 से 44 वर्ष एवं 45 प्लस वैक्सीनेशन के कार्य की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों को जागरूक करते हुए शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में शत प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन करना सुनिश्चित करें ताकि बेहतर तरीके से कोरोना से बचाव हो सके।
उन्होंने कहा कि कोरोना गांव वालों को संक्रमण से बचाव व वैक्सीन पूरी जानकारी दें।
डीसी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच तथा वैक्सीनेशन को लेकर कुछ अफवाह तथा भ्रम की स्थिति है। ऐसे में लोगों के मन से भय दूर करना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि सभी के संयुक्त प्रयासों व समन्वय के साथ हम निश्चित ही कोरोना के विरुद्ध जंग जीत पाएंगे।