रांची: रांची जिला में पिछले 13 दिनों में करीब 10 लाख लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है।
उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर एंटीजन टेस्ट अभियान के तहत पंचायत स्तर पर बनाई गई टीम ने 999753 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की।
जानकारी के अनुसार 21 मई से 02 जून तक इन सबकी मेडिकल स्क्रीनिंग की गई।
साथ ही जिला के सभी प्रखंडों में 33135 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, इनमें 195 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए जबकि 32940 लोग निगेटिव पाए गए।