विनय कुमार चौबे बने मुख्यमंत्री के सचिव, इस वजह से माने जाते हैं अफसराें में सबसे महत्वपूर्ण

Digital News
1 Min Read

रांची: राज्य के नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। बुधवार को कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी।

विनय चौबे फिलहाल मुख्यमंत्री के सचिव के साथ नगर विकास एवं आवास विभाग, सचिव उत्पाद एवं मद निषेध विभाग, प्रबंध निदेशक जुडको तथा प्रबंध निदेशक ग्रेटर रांची विकास एजेंसी का भी का देखेंगे।

अफसराें में सबसे महत्वपूर्ण

कोविड की पहली लहर हो या दूसरी लहर से बचाव का विषय हो या फिर सरकार के समक्ष आनेवाला कोई भी अन्य महत्वपूर्ण विषय या बैठक हाे, मुख्यमंत्री हमेशा चौबे की सलाह लेते रहे हैं।

ब्यूरोक्रेसी में चल रही चर्चा के अनुसार सलाह देनेवाले अधिकारियों में विनय कुमार चौबे सबसे महत्वपूर्ण थे। इ

- Advertisement -
sikkim-ad

सी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अब उन्हें अपना सचिव नियुक्त कर लिया है।

उनके पास उत्पाद सचिव, उत्पाद आयुक्त, एमडी जुडकाे बेवरेज कॉर्पाेरेशन एमडी और जीआरडीए के एमडी का अतिरिक्त प्रभार था।

अब ये भी उन्हीं के प्रभार में रहेंगे। इसके साथ नगर विकास एवं आवास विभाग का प्रभार भी उन्हें साैंपा गया है।

Share This Article