रांची: आदिवासी समुदाय के विभिन्न संगठनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में समाज कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने करमटोली चौक स्थित केंद्रीय धुमकुड़िया स्थल में धुमकुड़िया भवन, लाईब्रेरी, कोचिंग सेंटर, म्यूजियम आदि के निर्माण के लिए प्राक्कलन राशि बढ़ाने का अनुरोध करते हुए एक ज्ञापन दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को अवगत कराया कि करमटोली धुमकुड़िया स्थल आदिवासी समाज का ह्रदय स्थल है।
इस धुमकुड़िया स्थल पर सदियों से आदिवासियों का विभिन्न कार्यक्रम जेठ जतरा, सरहुल, करमा आदि त्योहारों सहित विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन होता रहा है।
इसलिए आदिवासी समुदाय के शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए बृहद धुमकुड़िया का निर्माण के लिए इस मद में प्राक्कलन राशि को बढ़ाया जाए।
प्रतिनिधिमंडल में विधायक बंधु तिर्की, केन्द्रीय धुमकुड़िया अध्यक्ष सुनील टोप्पो, करम टोली सरना समिति अध्यक्ष सूरज टोप्पो, केंद्रीय सरना समिति अध्यक्ष बबलू मुंडा, आदिवासी जन परिषद अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा आदि शामिल थे।