दुमका: डीसी राजेश्वरी बी ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन कर लोगों की फरियाद सुनी।
जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीणों की समस्या सुनकर उसका निराकरण करने का निर्देश डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया है।
जनता दरबार में ग्रामीणों ने डीसी को अपनी-अपनी समस्याओं को अवगत कराते हुए उसका समाधान करने की गुहार लगाई।
जिले के विभिन्न प्रखंडों से आकर लोगों ने अपनी समस्याओं से डीसी को अवगत कराया। मुख्य रूप से राशन, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास से संबंधित शिकायत लेकर लोग जनता दरबार मे आये थे।
सभी शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नियमानुसार आमजनों की शिकायतों का निष्पादन किया जाये।
जनता दरबार के दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए सभी लोगों के हाथों को सैनिटाइज करने के अलावा सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल रखा गया।