कोलंबो: श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज हशन तिलकरत्ने को श्रीलंका की महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व विश्व कप विजेता टीम के बल्लेबाज रहे हशन की नियुक्ती एक जून से प्रभावी होगी।
हशन ने श्रीलंका के लिए 83 टेस्ट और 200 वनडे मैच खेले हैं तथा वह 1996 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं।
हशन इससे पहले श्रीलंका अंडर-19 टीम के मुख्य कोच और श्रीलंका इमरजिंग टीम के बल्लेबाजी कोच रहे हैं। श्रीलंका प्रीमियर लीग के दौरान वह कैंडी टस्कर्स के मुख्य कोच थे।
श्रीलंका क्रिकेट ने इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर ब्रेट हारूप को राष्ट्रीय टीम का लीड फीजियो नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ती 21 मई से प्रभावी होगी और उनका कार्यकाल दो साल का रहेगा।