मेदिनीनगर: जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण ने शनिवार को संकुल साधन सेवी एवं प्रखण्ड साधन सेवी के साथ एक विशेष ऑनलाइन बैठक जूम ऐप के माध्यम से की।
इस बैठक में संकुल साधन सेवी के साथ साथ ई कार्यक्रम के जिला प्रभारी सह पीरामल फाउंडेशन के पलामू प्रभारी नीलेश शर्मा भी उपस्थित थे।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पिछली बैठक मे दिए गये कार्यों की समीक्षा की।
पलामू को और बेहतर बनाने के लिए सीआरपी-बीआरपी को शिक्षकों के साथ मिलकर शेष टास्क को पूरा करने के लिए थोड़ा और मेहनत करने का आह्वान किया।
उपेंद्र नारायण ने विशेष रूप से व्हाट्सएप ग्रुप मे और बच्चों को जोड़ने, डीजी स्कूल एप मे बच्चों को ज्यादा से ज्यादा नामांकन करने पर बल दिया।
इस बीच पिरामल फाउंडेशन के पलामू प्रभारी नीलेश शर्मा ने प्रखण्ड एवं संकुल स्तर पर प्रत्येक आंकड़े को साझा किया।
उन्होने बताया कि लगभग एक लाख बच्चे डीजी साथ या वर्ग वार ग्रुप से जुड़े हुए हैं, लेकिन वही अगर डीजी स्कूल एप डाउन लोड या नामांकन की बात करें तो काफी कम बच्चे ही इसेसे जुड़े हैं और इस कमी को दूर करना हैं।
उन्होने आगे शिक्षकों द्वारा पुष्टीकरण फॉर्म भरने मे कुछ शिक्षकों की समस्या और साप्ताहिक क्विज प्रतियोगिता मे बच्चों को अधिक से अधिक कैसे जोड़े पर भी चर्चा की।
नीलेश शर्मा द्वारा सभी आंकड़ों को रखते हुए उसे और बेहतर बनाने के लिए सीआरपी-बीआरपी से उनका सुझाव भी लिए।