रांची: झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा शनिवार को चाईबासा पहुंचे।
डीजीपी ने वहां पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ सारंडा पोड़ाहाट जैसे क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की।
सिन्हा ने कोल्हान रेंज के डीआइजी राजीव रंजन सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल और सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक कर नक्सल विरोधी अभियान को और तेज करने के लिए रणनीति बनायी।
साथ ही नक्सल विरोधी अभियान में लगे पुलिस और सीआरपीएफ के कैंप, पुलिस पिकेट को लेकर समीक्षा की।
पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी ने बताया कि यह सिर्फ एक औपचारिक दौरा था और कोल्हान क्षेत्र में आने का मकसद सारंडा पोड़ाहाट जैसे क्षेत्रों में नक्सलियों की गतिविधि और पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान का रिव्यू करना था।