रांची: रांची पुलिस ने होम डिलीवरी करने वाले फूड डिलीवरी बॉय से लूटपाट करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है।
मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस गिरोह के एक सदस्य की तलाश कर रही।
पुंदाग ओपी प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीन युवकों को रविवार को जेल भेजा गया, जबकि एक नाबालिग को रिमांड होम भेज दिया।
प्रभारी ने बताया कि लगातार जोमैटो और स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय से लूट की वारदात सामने आ रही थी।
गिरोह के सदस्य पहले फूड का आर्डर देते थे और फिर सुनसान इलाके में बुलाकर फूड डिलीवरी बॉय से हथियार के बल पर पैसे और खाना लूट लिया करते थे।
गिरफ्तार आरोपितों में मनीष स्वांसी, नीलेश प्रवीण एक्का और एलिस उरांव शामिल हैं।
मामले में एक नाबालिक को निरुद्ध किया गया।
जांच में यह बात सामने आई कि गिरफ्तार बदमाश कई सालों से लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे।
हालांकि, उन्होंने किसी बड़ी लूट की घटना को अब तक अंजाम नहीं दिया था।
इसलिए कई बार मामला थाने में भी नहीं पहुंचता था।
लूटपाट सिर्फ नशे के सामान को खरीदने के लिए पैसे के इंतजाम के लिए किया जाता था।