रांची: रांची के सांसद संजय सेठ ने रविवार को बुढ़मू में नमो आहार का वितरण किया।इसके अलावा सांसद ने साडम सब स्टेशन एवं बेरवारी ग्रिड का निरीक्षण भी किया।
सांसद सेठ के द्वारा जरुरतमंद लोगों के बीच चावल, दाल, आलू प्याज का वितरण किया गया। इसी क्रम में साडम सब स्टेशन एवं बेरवारी ग्रिड का निरीक्षण किया।
सेठ ने कहा कि यह सब स्टेशन विगत डेढ़ सालों से बनकर पड़ा है।
पूर्व की रघुवर दास की सरकार के समय यह सब स्टेशन एवं ग्रिड का निर्माण यहां के किसानो और गांव के लोगों के बिजली की समस्या को देखते हुए किया गया था।
लेकिन आज तक इसे चालू नहीं किया गया है। इसके चालू हो जाने से इस क्षेत्र के किसानों एवं यहां के ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सकेगा।
सांसद सेठ ने मौके पर ऊर्जा वितरक निगम के जीएम पीके श्रीवास्तव से बात कर इसे अविलंब चालू करने को कहा। सब स्टेशन की देखरेख कर रहे लोगों का वेतन भी एक साल से नहीं मिला है।
सांसद ने इसे अविलंब भुगतान करने को भी कहा।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि मनोज साहू, मुखिया बीना देवी, प्रकाश यादव, कृष्णा यादव आदि मौजूद थे।