दुमका: तेज आंधी और बारिश ने जिला मुख्यालय समेत उपराजधानी दुमका को अस्त-व्यस्त कर दिया है।
दुमका व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार पर विशाल पेड़ गिरने से गेट क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं, एटीम ग्राउंड के स्टेडियम का शेड भी क्षतिग्रस्त हो गया है। प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल से सटे एक विशालकाय ईमली का पेड़ गिर गया।
जिससे आस-पास के बिजली के खंभे समेत अन्य पोल क्षतिग्रस्त हो गया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर श्रीअमड़ा के समीप दो बाईक सवार पर पेड़ की डाली गिर गई।
जिससे दोनों बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को वाटर पार्क स्थित कौशल्या निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए घायलों को रेफर कर दिया।इधर जगह-जगह पेड़ गिरने से बिजली के खंभे और तार भी क्षतिग्रस्त हो गया।
जिससे शहरी क्षेत्र समेत ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई।
उपराजधानी में 18 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी पूर्ण रूपेण बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।जिसके कारण लोगों को काफी परेशान झेलनी पड़ रही है।
बिजली आपूर्ति ठप होने से लोग पेयजल के किल्लत से परेशान हैं। लोग के घरों में टंकी में पानी नहीं मिल रहा है।
बिजली के अभाव में शहरी क्षेत्र में सप्लाई पानी भी लोगों को रविवार को नहीं मिल सका। लोग अपने बोरवेल के पानी को टंकी में भी नहीं ले जा पा रहे हैं।
कमोबेश शहरी क्षेत्र का यही हाल हैं। शहर के बक्सी बांध, सोनवाडंगाल, लाल पोखरा समेत शहर के अन्य क्षेत्रों का यही हाल है।
कहीं पूरी तरह बिजली आपूर्ति ठप होने तो, कहीं ट्रांसफार्मर जलने तो कहीं लो वोल्टेज के कारण लोग बूंद-बूंद के पानी के लिए तरसने को विवश है।