मेदिनीनगर: जिले के 12 प्रखंडों के कुल 42 पंचायतों में 8, 9 व 10 जून को विशेष अभियान चलाकर 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर टीका का दूसरा डोज़ देना सुनिश्चित करें। यह बातें उपायुक्त शशि रंजन ने कही।
वे सोमवार को समाहरणालय के सभागार में वैक्सीनेशन के द्वितीय डोज़ की समीक्षा कर रहे थे।
समीक्षा बैठक में उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर,सहायक समाहर्ता आशीष अग्रवाल, जेएसएलपीएस के डीपीएम बिमलेश शुक्ल, स्वास्थ के डीपीएम दीपक, बीपीएम, बीटीटी व सहिया साथी उपस्थित थी।
उपायुक्त ने सभी सहिया साथी को सभी छुटे हुए लाभुक जो टीका का दूसरा डोज़ नहीं लिए हैं उन्हें चिन्हित करते हुए उनको संबंधित पंचायत भवन व टीकाकरण केंद्र लाकर टिका लगवाने की अपील की।
उन्होंने जेएसएलपीएस के बीपीएम को सहिया साथी के साथ समन्वय बनाते हुए अधिक से अधिक लोगों को दूसरे डोज़ का वैक्सीनेशन कराने की बात कही।
उन्होंने सभी संबंधितों को इसके लिए अपने स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार कराने पर बल दिया।