देवघर: साइबर अपराध में षड्यंत्र के तहत लिप्त एक्सिस बैंक Axis Bank में डेटा इंट्री करने वाले एक आउटसोर्सिंग वर्कर को देवघर साइबर थाना पुलिस ने कुंडा थाना के सहयोग से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक जसीडीह के केनमनकाठी गांव के रहनेवाले संतु दरवे अपना खाता देवघर के एक्सिस बैंक में खुलवाया था।
चूंकि उसे जमीन अधिग्रहण के एवज में कम्पनसेशन राशि मिलनी थी जो भूअर्जन पदाधिकारी के कार्यालय से निर्गत होना था।
मामले में उसी कार्यालय में प्राइवेट रूप में फाइलिंग तथा डेटा एंट्री का काम करनेवाले एक कर्मी मुन्ना कुमार मंडल जो उसके फ़ाइल आदि को आफिस में इधर उधर किया करता था।
इसी क्रम में उसे जानकारी मिली कि उक्त संतु दरवे को मोटी रकम उसके खाता में मिलने वाली हैं तभी उसने प्लान के तहत वादी को फंसाया और उसके खाते का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का यूपीआई बना कर विभिन्न खाता में उसके खाता की रकम का हस्तांतरण कर दिया।
मामले की जानकारी होने पर उसने मामले की लिखित शिकायत नगर तहत नगर थाना कांड संख्या 154/2018 दर्ज करवाया था जिसमे धारा 406/420 व आईटी एक्ट की धारा 66बी सी के तहत प्राथिमिकी दर्ज की गई थी।
अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने मामला सत्य पाया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की लेकिन तब तक वे फरार हो चुका था जिसे बाद मेंं कुंडा से गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।