देवघर: शहरी क्षेत्र में 100 से ज्यादा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक गिरोह का खुलासा देवघर पुलिस ने किया है।
इस मामले में गैंग के सरगना शिवशंकर दास और काजल दास सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सोमवार को नगर थाना में आयोजित एक प्रेस वार्ता के माध्यम से डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने यह जानकारी दी है।
डीएसपी ने बताया कि देवघर शहरी क्षेत्र से लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हो रही थी जिसके रोकथाम के लिए एसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था।
गठित विशेष टीम ने नंदन पहाड़ इलाके में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया था जिसके निशानदेही पर गिरोह के सरगना शिवशंकर दास, काजल दास समेत विनय कुमार बर्णवाल को गिरफ्तार किया गया।
आरोपितों के पास से चोरी के चार मोटरसाइकिल समेत मोबाइल फोन, चोरी में प्रयुक्त होने वाले औजार की भी बरामदगी हुई है।
डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में इस बात की जानकारी मिली है कि इस गिरोह के सदस्यों ने अब तक 100 से ज्यादा मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया है और ये सभी चोरी की मोटरसाइकिल को बिहार के झाझा और जमुई इलाके में बेचा करते थे।