मेदिनीनगर: जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन के कार्यक्रम का आयोजन छहमुहान चौक पर किया गया l
इस मौकेे पर ज़िला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कहा कि एक ओर देश की जनता कोरोना महामारी, प्रकृति आपदा, बेरोजगारी जैसी समस्याओं से जूझ रही है।
ऐसे समय में जनता की मदद एवं उन्हें राहत देने के बजाय केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस एवं महंगाई दरों में बेतहाशा वृद्धि कर रही है l
जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा जनहित में पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि एवं बेतहाशा बढ़ती महंगाई के खिलाफ विरोध जारी रहेगा l
इस मौके पर राम आशीष पांडे, शमीम अहमद राइन, ईश्वरी प्रसाद सिंह, मिथिलेश सिंह, अजय साहू, जितेंद्र कमलापुरी, रूद्र शुक्ला, मुकेश सिंह, राजेश चौरसिया, देवांग शुक्ला, नसीम खान, नफीस खान, विनोद पाठक, अरविंद अग्रवाल, विभूति नारायण पाठक, मणिकांत सिंह, उमेश यादव, अभिमन्यु महतो, नंदकिशोर मिश्रा, सिराजुद्दीन अंसारी, प्रशांत सुमन, सूर्यांश प्रताप सिंह, गुलाम सरवर मौजूद थे।