गुमला: जिले में सोमवार की शाम कोनबीर-भागीडेरा के पास हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
जबकि एक घायल हो गया। मृतकों में जतरू तिर्की (18) व सुरेश लकड़ा (35) शामिल हैं।
वहीं बाइक चालक अभिराम तिर्की (20) भी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका ईलाज रेफरल अस्पताल बसिया में चल रहा है।
अभिराम मृतक जतरू तिर्की का चचेरा भाई है। तीनों पालकोट थाना क्षेत्र के पोजेंगा गांव निवासी हैं।
जानकारी के अनुसार तीनों एक ही बाईक पर सवार होकर बड़पहाड़ी पूजा का निमंत्रण देने पोजेंगा से तेतरा पंचायत के सोलंगबीरा एवं बड़टोली आये थे।
बड़टोली में अपनी बहन मनीषा तिर्की को निमंत्रण देकर वे कोनबीर लौंगा गांव स्थित रिश्तेदारों को निमंत्रण देने के निकले थे।
इसी दौरान बसिया के कोनबीर भागीडेरा के समीप बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो हो गई, जिससे जतरु तिर्की व सुरेश लकड़ा की मौत हो गयी वहीं बाइक चला रहे अभिराम तिर्की गंभीर रूप से घायल हो गया।