लोहरदगा: नेशनल हाइवे 75 कुड़ू-चंदवा मुख्य पथ पर कुडू थाना क्षेत्र के रजगुरुवा गांव के समीप सोमवार सुबह 11 बजे वन विभाग के रेंजर की कार तथा मोटरसाइकिल सवार के बीच हुई भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई, जबकि मृतक की पत्नी गम्भीर रूप से घायल हैं।
कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।
बताया जाता है कि चंदवा वन विभाग में कार्यरत वन क्षेत्र पदाधिकारी अबेल हंस अपने वैगन आर कार नम्बर जे एच 01 एफ 4166 से रांची के बाद कुड़ू होते हुए चंदवा जा रहे थे।
इसी बीच चंदवा थाना क्षेत्र के बोला गांव निवासी कलीम अंसारी अपनी पत्नी नसीमा खातून तथा दो साल की बेटी जोभा खातुन के साथ अपने मोटरसाइकिल नम्बर जे एच 08 ई 8915 से चंदवा होते हुए कुड़ू की तरफ आ रहा था।
कुड़ू थाना से छह किलोमीटर दुर नेशनल हाईवे 75 में राजगुरूवा के समीप कार तथा मोटरसाइकिल में आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
कार तथा मोटरसाइकिल की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सवार तीनों सड़क पर गिर गए।
दुसरी तरफ चंदवा के रेंजर कार चालक को चोंट लगी। ग्रामीणों के सहयोग से चारों को कुड़ू सीएचसी पहुंचाया गया।
मौके पर पुलिस पहुंची ने घायलों को इलाज के लिए कुड़ू पहुंचाया। जहां कलीम अंसारी तथा दो साल की जोभा खातुन को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक कलीम अंसारी की पत्नी नसीमा खातून की हालत नाजुक बनी हुई है। कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।
घायल कार चालक चंदवा वन विभाग के वन क्षेत्र पदाधिकारी अबेल हंस का कुड़ू सीएचसी में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने दोनो वाहनों को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।