रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने जिला में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के गठित विभिन्न कोषांग और टीकाकरण कार्य की सोमवार को समीक्षा की।
बैठक में सबसे पहले उपायुक्त ने जिला में कोविड जांच की जानकारी ली।
साथ ही स्टैटिक और मोबाइल वैन के माध्यम से प्रतिदिन कोविड जांच की जानकारी लेते हुए उन्होंने अनुमण्डल पदाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता को जांच बढ़ाने के निर्देश दिये।
होम आइसोलेशन सेल की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने एसडीओ बुण्डू समीरा एस को प्रतिदिन होम आइसोलेशन के मरीजों का रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
जिला में कोविड-19 के सक्रिय मामले और कंटेनमेंट जोन की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने सभी इंसिडेंट कमांडर से रिपोर्ट लेकर ठीक हो चुके मरीजों के कंटेनमेंट जोन डिनोटिफाई करने का निर्देश दिया।
काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग सेल की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी बुण्डू को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने मनरेगा जाॅब साइट पर टीकाकरण कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने अनुमंडलीय अस्पताल बुण्डू एवं इटकी में ऑक्सीजन पाइपलाइन की कार्यप्रगति की जानकारी लेते हुए सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिये।
साथ ही सदर अस्पताल के तीसरे तल्ले में पाइपलाइन के कार्य और मैनिफोल्ड कनेक्शन को लेकर उन्होंने सिविल सर्जन को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
चाइल्ड वार्ड की कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने सिविल सर्जन से जल्द से जल्द तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया।
वर्चुअल माध्यम से की गयी मीटिंग में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन और संबंधित चिकित्सक जुडे थे।