गाजीपुर बॉर्डर: कृषि कानूनों के विरोध में 7 दिन से दिल्ली-हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को मनाने की सरकार की कोशिश मंगलवार को नाकाम रही।
इधर, गाजीपुर बॉर्डर पर बुधवार सुबह किसानों ने हवन कर अपना आक्रोश प्रकट किया। किसानों ने सरकार के सद्बुद्धि के लिए पूजा पाठ किया।
बॉर्डर पर वातावरण शुद्ध रहे, सुख शांति बनी रहे और सरकार को सद्बुद्धि प्राप्त हो, इसके लिए इस हवन का आयोजन किया गया।
दरअसल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानून के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं हवन कर रहे एक किसान ने आईएएनएस को बताया, हम चाहते है सभी के बीच सुख शान्ति बनी रहे, हम सब किसान भाइयों की मांगों को माना जाए। इन कानूनों को लेकर सरकार को थोड़ी सद्बुद्धि आए, इसके लिए हम पूजा पाठ कर रहे हैं।
भारतीय किसान यूनियन के युवा किसान नेता आलोक सोलंकी ने आईएएनएस को बताया, किसानों की बातों को सरकार नही सुन रही है। राजनेताओं की बुद्धि की सुद्धि के लिए हम हवन कर रहे हैं।
हालांकि मंगलवार को सरकार के साथ 35 किसान संगठनों की 3 घंटे की बातचीत बेनतीजा रही।
साथ ही मीटिंग में सरकार की तरफ से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा रेल मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य राज्य मंत्री सोमप्रकाश मौजूद रहे।
बता दें कि अभी भी टिकरी, सिंघु, चिल्ला और गाजीपुर बॉर्डर पर किसान इन कानूनों के विरोध में डेरा डाले हुए हैं।